अमरोहा, जुलाई 30 -- श्रीरामायण संकीर्तन मंडल पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को बाजार जट स्थित वंशीधर मंदिर परिसर में हुई। सर्वसम्मति से पिछली कमेटी को ही आगामी वर्ष के लिए कार्यकाल सौंपा गया। मंडल कोषाध्यक्ष संदीप रस्तौगी ने दानदाताओं का आभार जताया। अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष चैनसुख गोले एडवोकेट ने की। इस दौरान संरक्षक अनिल स्वरूप टंडन, चैनसुख गोले, अतुल पंडित, संदीप रस्तौगी, पंडित कपिल शर्मा, विजय चतुर्वेदी, प्रतुल शर्मा, राकेश वर्मा, अमित रस्तौगी, कमल किशोर, आलोक शर्मा, नितिन पाठक, सुधांशु शर्मा, पंकज यादव, दिनेश चौहान, राजकमल यादव, मनोज अग्रवाल, रोहित अरोड़ा, अमूल रस्तौगी, राजवीर सिंह, कौशल कुमार, अनिल शर्मा, विकास विकास, पवन शर्मा, श्यामवीर, सागर गुप्ता, अंश खुराना, गर्व गुप्ता, संतोष लश्करी, अरविंद रस्तौगी, पवन कौशिक, मुकेश रस्तौगी, शश...