अमरोहा, अगस्त 1 -- श्रीरामायण संकीर्तन मंडल के संयोजन में मंदिर श्रीबाबा गंगानाथ व वासुदेव तीर्थ पर गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई गई। तुलसीदास एवं प्रभु श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं पर वस्त्र पहनाकर सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। गुरुवार सुबह कमेटी पदाधिकारी वासुदेव तीर्थ पहुंचे। वहां तुलसी उद्यान में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा को जल से स्नान कराया गया। उद्यान की सफाई की गई। माल्यार्पण कर आरती की गई। गौरतलब है कि श्रीरामायण संकीर्तन मंडल प्रत्येक वर्ष तुलसीदास जयंती पर यह कार्यक्रम किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहते हैं। संगठन अध्यक्ष चैनसुख गोले ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार जताया। इस दौरान संगठन महामंत्री अतुल पंडित, कोषाध्यक्ष संदीप रस्तौगी, संयोजक प्रतुल शर्मा, धर्में...