रिषिकेष, अक्टूबर 30 -- अठूरवाला सांस्कृतिक मंच समिति की ओर से आयोजित श्रीराम लीला में छठवें दिन सीता हरण, खर-दूषण वध, सूर्पनखा प्रसंग और जटायु युद्ध का मंचन किया गया। रामलीला में कलाकारों की सजीव अभिनय क्षमता और संवादों ने मानो अयोध्या से पंचवटी तक की कथा को साकार कर दिया। अठूरवाला में आयोजित लीला में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस नेता अश्वनी बहुगुणा के साथ भगवान श्रीराम और माता सीता की आरती उतारी। विधायक ने कहा कि रामलीला हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी धरोहर है। यह केवल मंचन नहीं, बल्कि समाज को धर्म, सत्य और मर्यादा का पाठ पढ़ाने वाली जीवंत शिक्षा है। मंचन की शुरुआत सूर्पनखा प्रसंग से हुई, जिसमें सूर्पनखा की चंचलता और लक्ष्मण के द्वारा उसकी नाक काटे जाने का दृश्य देख दर्शक तालियों से गूंज उठे। इसके बाद खर-दूषण वध ...