एटा, अगस्त 7 -- श्रीरामलीला मैदान में विद्युत पोल लगे होने से समस्याएं आ रही हैं। पोल हटवाने को लेकर शिकायत की गई। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। कमेटी अध्यक्ष ने कार्रवाई को लेकर न्यायालय की शरण ली और मामले में कार्रवाई कराने के लिए विद्युत निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीरामलीला मैदान में सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि मैदान में विद्युत निगम ने पोल लगाए थे उन्हे हटवाने के लिए श्रीरामलीला कमेटी ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी। कमेटी अध्यक्ष विनोद आर्या ने तहसील दिवस के दौरान पोल हटवाने को लेकर डीएम से शिकायत की थी। जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए विद्युत निगम को निर्देशित किया। डीएम के निर्देश के बाद कमेटी अध्यक्ष विनोद आर्या ने विद्युत निगम के अधिकारी से मुलाकात की और विद्युत पोल हटाने के लिए कहा...