बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के रामबाड़ा मैदान में चल रही श्रीरामलीला में मंगलवार की रात राम वन गमन, केवट संवाद और लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक काटे जाने की लीला का भावनात्मक मंचन किया गया।रामलीला मंचन का शुभारंभ भाजपा नेता जितेंद्र उर्फ जीतू खड़गवंशी द्वारा भगवान श्रीराम की आरती से हुआ। इसके बाद मंच पर अयोध्या से भगवान श्रीराम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के वनगमन की कथा को प्रस्तुत किया गया। राम द्वारा गंगा पार करने के प्रसंग में राम-केवट संवाद ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसके पश्चात लंका की राजकुमारी और रावण की बहन सूर्पनखा के प्रवेश का दृश्य प्रस्तुत हुआ। सूर्पनखा ने श्रीराम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा, जिसे अस्वीकार करने पर वह क्रोधित हो उठी। स्थिति को संभालते हुए लक्ष्मण ने सूर्पनखा की ना...