बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- गर के मोहल्ला रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के छठे दिन बुधवार को धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर की भव्य लीला का मंचन किया गया। भगवान परशुराम और लक्ष्मण के संवाद ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा। शुरुआत रामलीला कमेटी के प्रधान पंडित सचिन शर्मा ने पत्नी लवी शर्मा संग भगवान श्रीराम की आरती कर की। मंचन में जनकपुर दरबार, स्वयंवर की तैयारी और राजाओं के प्रयासों के बाद जब भगवान श्रीराम ने शिव धनुष तोड़ा, तो परशुराम का आगमन हुआ। परशुराम और लक्ष्मण के बीच हुए संवाद को दर्शकों ने खूब सराहा। मंच संचालन अरविंद दीक्षित ने कुशलतापूर्वक किया। व्यवस्थाओं में राहुल गुप्ता, राकेश मोहन, लौकेश कौशल, संजीव हेरिटेज, एडवोकेट नितिन गर्ग,...