रुडकी, सितम्बर 18 -- रुड़की। श्रीराम लीला समिति श्रीराम पार्क कृष्णानगर की ओर से गुरुवार देर शाम को पांचवीं रामलीला महोत्सव के शुभारंभ से पहले भूमि पूजन के बाद श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। समिति पदाधिकारियों ने समिति की ओर से प्रकाशित पत्रिका रामोत्सव का भी विमोचन किया। महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 साध्वी मैत्री गिरी ने आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अतिथियों को पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद श्रीराम कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अनुज त्यागी, त्रिभुवन, समिति अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, महामंत्री ऋषिपाल सैनी, महामंत्री अमित कुमार गर्ग, संयोजक गुरजिंदर सिंह, सह संयोजक घनश्याम सैनी, कोषाध्यक्ष राजीव कपिल, पंकज शाह, अनुज तोमर, अखिलेश धीमान, आशीष सैनी, अरविंद म...