रामपुर, सितम्बर 19 -- उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में श्री सनातन मामलीला कमेटी की ओर से आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार की सुबह 9 बजे से श्री रासलीला एवं श्री कृष्ण की निकुंज लीलाओं का मनमोहक आयोजन किया गया। कलाकारों ने भावपूर्ण अभिनय से भगवान कृष्ण की लीलाओं चित्रण कर दर्शकों का मन मोह लिया। संध्याकाल में वृंदावन से आए कलाकारों ने स्वायंभुव मनु की कठोर तपस्या, रावण के जन्म का रहस्य, रावण का दिग्विजय, कौशल्या का हरण और राजा दशरथ के विवाह जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का भव्य मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप सक्सेना, संदीप अग्रवाल सोनी और शुभम सिंघल उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। सिविल लाइंस और ज्वालानगर में मंचन आज से श्री हरी आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से आदर्श कॉलोन...