हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- लालकुआं। श्रीरामलीला कमेटी हल्दूचौड़ की ओर से आगामी नवरात्रों में आयोजित होने वाले रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को अटल सभागार में आयोजित बैठक में अनन्त चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त पर आचार्य पंडित उमेश चंद्र गुणवंत के सानिध्य में गणेश पूजन कर हनुमान ध्वजा स्थापना की गई। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराम व हनुमानजी की महाआरती की। कमेटी अध्यक्ष कैलाश दुम्का ने बताया कि इस वर्ष द्वितीय नवरात्र से रामलीला नाट्य मंचन प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंचन में कई नए कलाकारों को निर्देशक लीलाधर भट्ट ने तैयार किया है, जिनका अभिनय दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होगा। इस मौके पर संरक्षक उमेश चंद्र बड़वाल, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, सचिव शैलेन्द्र दुम्का, संरक्षक भुवन पंवार, कोषाध्यक्ष चन्द्र बल्लभ खोलिय...