लखनऊ, दिसम्बर 2 -- मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं नंदोत्सव और गिरिराज पूजा का संदेश - पं. गोविंद मिश्रा गिरिराज पूजन में अर्पित किया छप्पन भोग लखनऊ, संवाददाता। सीतापुर रोड योजना कॉलोनी, सेक्टर-ए का श्रीरामलीला पार्क मंगलवार को नंद महोत्सव के आनंद में डूब गया। कथा मध्य मेरे छोटो सो गोपाल, जिनके घूंघर जैसे बाल... जैसे भजनों की ऐसी रसधारा बही की भक्त मग्न होकर झूम उठे। कथाव्यास आचार्य पंडित गोविंद मिश्रा ने छठे दिन नंद महोत्सव और गिरिराज पूजन का रसपूर्ण प्रसंग सुनाकर भक्तों को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। भक्तों ने नंद महोत्सव मनाया और गिरिराज पूजन का छप्पन भोग लगाया। कथाव्यास ने कहा कि आज समाज तेजी से बदल रहा है, लेकिन आध्यात्मिकता, प्रेम और परस्पर सहयोग जैसे मूल्य हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। नंदोत्सव और गिरिराज पूजा के संदेश मानवता के लिए प्रेरण...