एटा, सितम्बर 8 -- गांव दहेलिया पूठ में रविवार को श्रीरामलीला का शुभारंभ हुआ, जिसमें पहले दिन नारद मोह भंग का मंचन किया गया। श्रीराम लीला का शुभारंभ विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने फीता काटकर किया। उन्होंने भगवान श्रीराम के चरित्र की जानकारी देते हुए समाज से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की। पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया। श्रीरामलीला देखने को आसपास के लोगों की भीड़ देर रात तक जुटी रही। द ग्रेट अमर नाट्य कला रामलीला मंडल नरोरी से आए कलाकारों ने मंचन किया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष और प्रधान विष्णु मिश्रा ने बताया कि श्रीराम लीला 17 सितंबर तक चलेगी। 11 सितंबर को श्रीराम बरात का आयोजन होगा। बरात विवेक मिश्रा के ट्यूबवेल से शुरू होकर गांव से होते हुए मेन रोड के रास्ते श्रीरामलीला मैदान पर समाप्त होगी। 16 सितंबर को रावण दहन का कार्यक्रम होगा। कम...