संभल, अगस्त 19 -- श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद अनंत अग्रवाल के घर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस बार रामलीला की दिव्यता भव्यता में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आयोजक मंडल को विशेष व्यवस्थाएं सौंपी जाएगी। पुराने अनुभवों को साझा करते हुए नए लोगों की ऊर्जा उत्साह सामर्थ्य का पूर्ण रूपेण सदुपयोग किया जाएगा। पूर्व सभासद संजय ठाकुर एवं पूर्व सभासद राजू श्रीमाली ने सहयोग देने की बात कही। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समिति के पदादिकारियों ने पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण करके अनंत कुमार अग्रवाल का स्वागत किया। इस दौरान अजय कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...