सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- महानगर की रामलीलाओं में मेघनाथ, कुंभकरण और अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया। तीनों का वध होने से रामलीला पंडाल प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठे। इसके साथ ही हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए, जिससे लक्ष्मण मूर्छा से बाहर आ गए और भीषण संग्राम हुआ। कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया। श्रीराम, लक्ष्मण, मेघनाथ, कुंभकरण और अहिरावण के संवाद सुनकर दर्शकों ने तालियां बजाई। श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब गांधी पार्क में मेघनाथ, कुंभकरण और अहिरावण का वध लीला का मंचन हुआ। अध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र, विपिन सलूजा, राकेश वत्स, राकेश कुमार शर्मा, गुरमीत सिंह उपस्थित रहे। बेहट बस अड्डे के मैदान पर आयोजित प्राचीन रामलीला में मेघनाथ, कुंभकरण, अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान प्रधान विनय जिंदल, संजय सिंघल, राजा जैन, हितेश गर्ग म...