गढ़वा, अगस्त 12 -- गढ़वा। सनातन के दिव्य प्रकाश पुंज को सम्पूर्ण विश्व में आच्छादित करने को संकल्पित सनातनियों के दिव्य और आलौकित टीम मानस मंडली के व्यास अरुण दुबे की अगुवाई और समन्वयक द्वारिका पांडेय के निर्देशन में 12 अगस्त को श्री रामलला मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन होगा। प्रत्येक मंगलवार को अनवरत सुंदरकांड का संगीतमय वाचन करने वाले 80 से ज्यादा लोगों की टोली का यह 554 वां मानस महामहोत्सव होगा। मंगवार शाम 6.30 बजे प्रारंभ होने वाले इस मानस पाठ में जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों से कई लोग शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे से सनातनी युवा मंडली की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मानस पाठ के बाद भगवान की आरती होगी। महाप्रसाद के साथ इस दिव्यमयी कार्यक्रम का समापन होगा। यह जानकारी श्री रामलला मंदिर समिति के सचिव धनंजय सिंह ने...