सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण होने और करोड़ों भक्तों की आस्था के प्रतीक मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण की तैयारियों के बीच सोमवार को सीतापुर के साधु, संत, महंत, पीठाधीश्वर और श्रीराम भक्त श्रद्धा और आस्था से सराबोर दिखे। अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर मंगलवार को होने वाले ध्वजारोहण को लेकर जिले में भी धर्म, अध्यात्म और संस्कृत का संगम होगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर जिले भर में उत्साह और उल्लास का माहौल है। श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर मंदिरों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। धर्मनगरी अयोध्या के श्रीराम मंदिर के शीर्ष पर होने वाले ध्वजारोहण को लेकर तीर्थनगरी नैमिषारण में भी उत्सा...