रांची, सितम्बर 30 -- रांची, संवाददाता। श्री रामलला पूजा समिति के सानिध्य में रांची जिला स्कूल के प्रांगण में प्रयागराज से आए आचार्य ने महाष्टमी का विधिवत अनुष्ठान कराया। इस दौरान पंडाल परिसर में भीड़ रही। संध्याकाल में 1008 दीपों के संग सैकड़ों लोग महाआरती में शामिल हुए। माता को खीर रूप महाप्रसाद का भोग लगाकर भक्तों के बीच वितरण किया गया। दोपहर में माता और पंडाल के दर्शन करने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री भी पहुंचे। उन्होंने पंडाल की भव्यता की प्रशंसा की। समिति की ओर से अशोक चौधरी ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मां की सुंदरता और पंडाल की भव्यता को देखने की लिए मंगलवार को भी भक्तों का हुजूम उमड़ा, जो रात भर बना रहा। समिति के प्रवक्ता मनोज सारस्वत ने बताया कि पंडाल के अंदर शीशमहल और रंग-बिरंगी लाइट में भीड़ नियंत्रित करने के...