भागलपुर, नवम्बर 13 -- नगर पंचायत अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव में आगामी 15 नवम्बर को श्रीकृष्ण नाट्य कला परिषद के सौजन्य से एक क्रांतिकारी नाटक "बलिदान" का मंचन किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नाटक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कलाकार दिन-रात रिहर्सल में जुटे हैं ताकि दर्शकों के सामने एक उत्कृष्ट प्रस्तुति दी जा सके। इस नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के त्याग और देशभक्ति की भावना को मंच पर जीवंत किया जाएगा। समिति ने स्थानीय लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...