देवरिया, सितम्बर 25 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर थाना श्रीरामपुर पुलिस ने बुधवार को मिशन शक्ति फेज-05 के तहत थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एंटीरोमियो टीम ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में सघन चेकिंग की। इसके साथ पुलिस ने स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और स्थानीय पुलिस से तत्काल संपर्क करने के लिए जागरूक किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों/छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, अशोभनीय व्यवहार, पीछा करने और आपत्तिजनक गतिविधियों पर अंकुश लगाना तथा उन्हें जागरूक करना था। ...