सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जेएससीए के बोर्ड सदस्य सह जिला क्रिकेट संघ के मार्गदर्शक श्रीराम पुरी को झारखंड रणजी क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। रणजी मैच खेलने के लिए झारखंड की टीम श्रीरामपुरी के अगुवाई में अहमदाबाद जाएगी। हॉकी की नर्सरी के नाम से पहचान बनाने वाले सिमडेगा जिला अब धीरे-धीरे क्रिकेट क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। सरकार अगर जिले को संसाधन उपलब्ध कराए तो आने वाले समय में जिले से क्रिकेट के भी कई सितारे निकलेंगे। इधर श्रीरामपुरी को रणजी क्रिकेट टीम का मैनेजर बनाए जाने पर जिला क्रिकेट संघ ने उन्हें बधाई दी है। इधर टीम मैनेजर बनाए जाने पर श्रीरामपुरी ने जेएससीए के पदधारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौपी गई है उसे वे बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...