दुमका, अगस्त 3 -- दुमका, प्रतिनिधि । श्री राम पाड़ा स्थित केबी वाटिका में रोटी बैंक के द्वारा आगामी 12 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। रोटी बैंक के संस्थापक जतिन कुमार ने बताया कि तिरंगा यात्रा सिदो कान्हु चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बिरसा मुंडा तक जाएगी। तिरंगा यात्रा में दुमका के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। कार्यक्रम के संरक्षक दंत रोग चिकित्सक डॉ स्वेता स्वराज ने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। डॉ स्वेता स्वराज ने बताया कि तिरंगा यात्रा बड़ा बांध से शुरू होकर स्वामी विवेकानंद चौक, सुभाष चंद्र बोस चौक, अंबेडकर चौक होते हुए बिरसा मुंडा चौक में जाकर तिरंगा यात्रा समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...