दुमका, नवम्बर 6 -- दुमका प्रतिनिधि। दुमका के नगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपाड़ा मुहल्ले से मंगलवार की रात घर के आंगन से बाइक की चोरी हो गई। गृहस्वामी को बुधवार की सुबह बाइक चोरी होने का पता चला। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गृहस्वामी शिवचरण मुर्मू ने बताया कि रात को बाइक घर के परिसर में खड़ी की थी। सुबह बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। सीसीटीवी देखने पर पता चला कि रात करीब एक बजे युवक परिसर में घुस और आराम से गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...