अररिया, मार्च 19 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज में आगामी 5 अप्रैल को निकलने वाली ऐतिहासिक श्रीराम नवमी रथयात्रा की सफलता को लेकर स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में मंगलवार को आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रथयात्रा की सफलता को लेकर बैनर-पोस्टर का अनावरण किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से रथयात्रा हेतु संचालन समिति के लिए 21 सदस्यों सहित संरक्षक समिति के नामों की घोषणा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार का रथयात्रा और भव्यपूर्वक तरीके से निकलेगा। एवं इसमें फारबिसगंज के सभी 31 पंचायतों के अलावे पूरे जिले में संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में संचालन समिति के प्रमुख के लिए मनोज सोनी एवं कोषाध्यक्ष के लिए डिंपल चौधरी का चयन किया गया। बैठक में प्रताप नारायण मंडल, मनोज सोनी,डिंपल चौधरी,भवेश कश्यप,मृत्युंजय शांडिल्य गुड्ड...