सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- भारतभारी। भारतभारी स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर के महंत के रूप में पंकज दास को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार को धार्मिक आयोजन के बीच विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर के संरक्षक महंत हनुमान दास के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी महेश योगी सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम शामिल हुए। इसके अलावा अयोध्या और वाराणसी से आए अन्य संत-महात्माओं की मौजूदगी में नए महंत का अभिषेक एवं आशीर्वाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान शिवदास सिंह, नरेंद्र राय, महंत जगदीश दास, महंत लक्ष्मण दास, महंत रामदास दयाल, महंत अशोक दास, महंत अरुण दास, महंत रामदास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...