कुशीनगर, अगस्त 6 -- कुशीनगर। गुरवलिया के बगल में स्थित लाचिरागी मौजा बेलही स्थित श्रीरामजानकी मठ, पंचमुखी शिव मंदिर व उत्तरमुखी हनुमान मंदिर क्षेत्रीय आस्था के प्रमुख केंद्र हैं, लेकिन इन धार्मिक स्थलों तक जाने वाला करीब तीन सौ मीटर लंबा कच्चा संपर्क मार्ग श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सावन माह में इन मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बरसात में यह मार्ग पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इसपर पैदल चलना भी जोखिम से खाली नहीं है। धर्मस्थल तक पहुंचने के दो मुख्य मार्ग हैं। एक कसया-तमकुही (एमडीआर) मार्ग पर छठ स्थान से होकर और दूसरा पंसरवा से सेमरा हर्दोपट्टी लिंक रोड से होकर, लेकिन दोनों ही अब तक कच्चे हैं। धार्मिक स्थल राजापाकड़, सेमरा हर्दोपट्टी (बाबू टोला, पाठक टोला), सपही खुर्द-बुजुर्ग...