सिद्धार्थ, मई 15 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में देर रात हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। मंदिर पर उपस्थित श्रद्धांलुओं ने श्रीराम दरबार, श्रीकृष्ण दरबार, मां दुर्गा का पूजन अर्चन कर भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। हनुमान चालीसा के बाद बाद आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा, चेयरमैन उमा अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रामसेवक गुप्त, सतीश मित्तल, मनोज कुमार गुप्त, नीरज पोद्दार, रत्नेश सोनी, दिलीप वर्मा, पप्पू वर्मा, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...