हापुड़, दिसम्बर 28 -- सेवा भारती के तत्वावधान में विगत पौने बारह वर्षों से अनवरत संचालित श्रीरामचरितमानस के तृतीय सत्र का 150वां साप्ताहिक पाठ रविवार को गांधी बाजार स्थित आकाश कुमार मित्तल के आवास पर श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न हुआ। कथा व्यास रामकेश सिंह तोमर ने चित्रकूट प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि अयोध्यावासियों के निवेदन पर मुनि वशिष्ठ ने श्रीराम से उन्हें कुछ दिन और दर्शन का अवसर देने का आग्रह किया। संस्था के मंत्री अखिलेश मित्तल ने सेवा भारती द्वारा संचालित विभिन्न सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष सुधीर गोयल ने यजमान आकाश मित्तल सहित उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...