कन्नौज, अक्टूबर 30 -- जलालाबाद। कस्बे के अखिल नगर में श्रीरामचरितमानस अखिल चेतना मंच के तत्वावधान में बुधवार से रामलीला का मंचन भव्य रूप से आरंभ हुआ। प्रथम दिवस की लीला में नारद मोह की कथा का जीवंत मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। मंचन के दौरान कलाकारों ने अपनी अद्भुत अभिनय और संवाद से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नारद मोह लीला में दर्शाया गया कि देवऋषि नारद जी गहन तपस्या में लीन हो जाते हैं। उनकी कठोर साधना से देवेंद्र इंद्र का सिंहासन डोलने लगता है, जिससे वह चिंतित हो उठते हैं। इंद्रदेव अपनी सत्ता की रक्षा हेतु अप्सराओं को नारद की तपस्या भंग करने भेजते हैं, किंतु उनकी सभी कोशिशें असफल रहती हैं। इसके बाद इंद्रदेव कामदेव को भेजते हैं, जो तरह-तरह के उपाय करता है, परंतु नारद जी की तपस्या को भंग नहीं कर पाता। इस सफलता से नार...