लखनऊ, दिसम्बर 15 -- निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ मंदिर में सोमावर को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ स्वामी शिवानन्दजी की जयंती मनाई गई। सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद व मंगल आरती के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण, 'नारायण सूक्तम' का पाठ और 'जय जय रामकृष्ण भुवन मंगल' का समूह में गायन हुआ। शाम को मुख्य मंदिर में 'स्वामी शिवानन्दजी महाराज के जीवनी तथा संदेश' विषय पर रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज ने प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी शिवानन्द, श्री रामकृष्ण के प्रत्यक्ष शिष्य और रामकृष्ण आर्डर के दूसरे अध्यक्ष थे। वह श्रीरामकृष्ण के प्रति समर्पित थे। उन्होंने मां शारदा देवी में सार्वभौमिक मातृत्व की सघनता को देखा। 80 वर्ष की आयु में 20 फरवरी 1934 को स्वामी शिवानंदजी ने महासमाधि ली। प्रवचन के बाद मठ के स्वामी इष्टकृपानन्द के ने...