मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- साहेबगंज। महावीर स्थान में आयोजित श्रीराम नाम अखंड संकीर्तन सह नवाह अष्टयाम के समापन पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हाथी, घोड़ा और रथ पर सवार श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। सड़क के दोनों किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार, जिला पार्षद राजेश सहनी, माधो मिश्रा, अनंत कुमार, सुनील कुमार, शंभू साहा, नीरज गुप्ता आदि थे। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, थानेदार सुनील कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...