मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- चुनार, हिंस। क्षेत्र के सीखड़ बाजार में प्राचीन रामलीला समिति की रामलीला में सोमवार को ग्राम पंचायत भुआलपुर के भुआली माता मंदिर पर वनगमन की रामलीला हुई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम तपस्वी वेश-भूषा धारण कर जटा बांध कर अनुज लक्ष्मण और माता सीता के साथ पिता राजा दशरथ, माता कौशल्या, कैकेई, सुमित्रा, गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र से आशीर्वाद लेकर सुमंत के साथ रथ पर सवार होकर वन के लिए निकल पड़े। श्रृंगवेरपुर के राजा गुहराज निषाद से मुलाकात होती है। तमसा नदी के तट पर रात्रि विश्राम करने लगे, तभी सुमंत मध्य रात्रि मे भगवान को सोते देख रथ को लेकर चले जाते हैं। लीला का यह दृश्य देख लीला प्रेमियों की आंखे नम हों गईं। समिति के अध्यक्ष मुकेश पांडेय, सौरभ, प्रबंधक अभय शंकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, योगेश्वर त्रिपाठ...