लोहरदगा, अगस्त 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कई मंदिरों, संस्थानों में रविवार को भी हुआ। मंदिरों- धर्मस्थलों पर अखंड हरिकीर्तन में भक्त लीन रहे। वहीं शिक्षण संस्थानों में श्रीराधे-कृष्ण रूप सज्जा में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। बच्चों ने इनके प्रेम और स्वरूप को जीवंत किया। राधा और कृष्ण का प्रेम दिव्य और शाश्वत माना जाता है, जिसमें प्रेम, भक्ति, और समर्पण का भाव होता है। स्कूली बच्चों को इससे अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...