रांची, अगस्त 16 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव बैंक मोड़ स्थित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दो दिनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ की गई। कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्याएं और महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर स्थानीय जलाशय से जल उठाकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। इस दौरान राधेकृष्ण और जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वहीं शाम में आरती, भजन और देर रात में छप्पन भोग, झूलन और जन्माष्टमी पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर यजमान कृष्ण गोपाल तिवारी, सीमा तिवारी, शशि दूबे, डॉ सोनी दूबे और अरिन्दम दूबे शामिल हुए। सभी धार्मिक अनुष्ठान गयाजी से आए पंडित आचार्य धनंजय शास्त्री, पंडित मनोज पांडेय, मंदिर के मुख्य पुजा...