नोएडा, अगस्त 11 -- इस्कॉन की टीम जन्माष्टमी पर विशेष साज सज्जा करेगी राधा-गोविंद को फूलों से बने वस्त्र पहनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। इस्कॉन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। यह आयोजन गौर सिटी वन के श्री राधा कृष्ण पार्क में होगा। पार्क को इस तरह सजाया जाएगा कि लोग वहां पर वृंदावन का एहसास ले सकेंगे। राधा-गोविंद को मुंबई और पुणे से आए विशेष फूलों से बने वस्त्र पहनाए जाएंगे। इस्कॉन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रभारी कल्पवृक्ष दास प्रभु ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत शाम 5 बजे सेहोगी। सबसे पहले भव्य हरिनाम कीर्तन होगा। इस दिन भगवान को फूलों से बने वस्त्र पहनाकर विशेष शृंगार किया जाएगा। इसके लिए नासिक, पुणे, मुंबई, इंदौर शहरों से फूल ऑर्डर किए गए हैं। इसके अलावा इस्कॉन गर्ल्स फोरम की माताओं द्वारा भव...