बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में 5 दिवसीय झूलन महोत्सव शुरू भक्तों ने पालने में झुलाया भगवान श्रीकृष्ण को, की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह, भक्तिमय बना है माहौल फोटो : पावा श्रीकृष्ण : पावापुरी श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में पांच दिवसीय झूलन महोत्सव में बाल रूप में झूला झूलते भगवान श्रीकृष्ण। पावापुरी, निज संवाददाता। श्रीराधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी में पांच दिवसीय झूलन महोत्सव शुरू हुआ। भक्तों ने पालने में भगवान श्रीकृष्ण को झुलना झुलाया। उनकी पूजा अर्चना सुख, समृद्धि व शांति की मंगलकामना की। सावन शुक्ल पक्ष एकादशी मंगलवार की रात से महोत्सव की विधिवत शुरुआत की गई। महोत्सव के दौरान श्रीराधा कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया और मंदिर परिसर को फूलों और रंगीन रोशनियों से सजाया गया। रोजाना शाम को ठाकुर जी को झूले पर विराजम...