लोहरदगा, अगस्त 19 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर की गई। इसके बाद प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे हुआ था। इसलिए हर साल इस दिन पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है। यह एक वार्षिक हिंदू त्योहार है। जो भगवान श्री हरि विष्णु के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है। इसी के उपलक्ष में...