मथुरा, अगस्त 4 -- सोमवार को बांके बिहारी कॉरिडोर और मंदिर न्यास ट्रस्ट का विरोध बृजवासियों द्वारा जारी रहा। गोस्वामी समाज की महिलाओं ने बिहारीजी मंदिर चबूतरे पर सस्वर राधा कृष्ण कृपा कटाक्ष पाठ किया। बारिश में त्रिपाल के नीचे बैठकर पाठ करती हुई सभी ब्रजांगनायें सरकार को आईना दिखा रही थीं कि हमको किसी भी स्थिति में बृज की संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने वाला कॉरिडोर और न्यास नहीं चाहिये। सभी ने एक स्वर में कहा कि हमारी सरकार सरकार तो श्यामा कुंजबिहारी लाल हैं, इनका जो भी फैसला होगा हमें सर माथे होगा। बिहारीजी चबूतरे से पाठ पूरा करके सभी बृजवासी समाज की महिलायें कॉरिडोर बहाना है, मंदिर का पैसा खाना है। जैसे नारे लगाती हुई खेरादेवत माता मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा अर्चना करती हुई परिक्रमा लगाते हुए पुनः बिहारीजी मंदिर पहुंची। इस अवसर पर रीना ...