वाराणसी, अगस्त 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सारनाथ स्थित ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय कार्यालय ग्लोबल लाइट हाउस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व सोल्लास मनाया गया। अनेक विशिष्टजनों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की चैतन्य झांकी के बीच बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। तापोशी द्वारा संचालित कार्यक्रम में श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा की चैतन्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला एवं कृष्ण भक्त रसखान पर केंद्रित प्रस्तुतियां दीं। नृत्य एवं लीला मंचन में सौम्या, शशि, नैना, अनिता, रिया, सगुन, स्वाति, श्वेता, परी, अमय, यश, निश्चल, ईशिता, दीक्षा, अनन्या शामिल रहीं। परी और प्रियंका बहन ने कविता प्रस्तुत की। क्षेत्रीय निदेशक सुरेंद्र दीदी ने कहा कि वर्तमान में स्वयं परमात्मा शिव मनुष्य तन में स...