पीलीभीत, मार्च 3 -- श्री राधा मनमोहन सेवा ट्रस्ट की ओर से जिला कारागार में श्रीराधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भजन प्रस्तुत किए गए। श्रीहित परिकर और श्री मोहन जी परिकरों ने श्रीधाम वृंदावन के रसपुंज श्रीराधा वल्लभ लाल जू की कृपा से संकीर्तन किया गया। अभिषेक सिंह पटेल गोल्डी ने सर्वप्रथम श्री गुरु वंदना के बाद श्रीराधा कीर्तन, श्री हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया। उसके बाद बृज बरसाने की रंगीली होली के सुमधुर रसिया पदों जैसे आजब्रज में होरी मेरे रसिया, ढफ बाजे कुंवर किशोरी के ढप बाजे, आओ नंदगांव ते होरी खेलन नटवर नंद किशोर जैसे होरी गायन से उपस्थित सारी संगत नाच उठी। सिख समाज के भक्तों ने इश्क बुले नू नाचवें यार की नचना पैंदा ए सामने होवे यार की नचना पैनदा ए धुन पर खूब नृत्य किया। जेल प्रशासन सहित उपस्थित समस्त बंदी झूमने पर ...