मथुरा, नवम्बर 18 -- वृंदावन पुलिस ने सोमवार को श्रीराधाबल्लभ मंदिर और रमणरेती क्षेत्र से सात चोरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 11 मोबाइल, चार पर्स, 3170 रुपए नगद और एक चाकू बरामद किया है। श्रीबांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने सूचना मिलने पर श्रीराधाबल्लभ मंदिर के आगे जुगल घाट वाले रास्ते से पांच संदिग्ध पकड़े। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम आरीन यादव निवासी इंद्रा नगर, वालाघाट, मध्य प्रदेश, डिम्पल दुबे निवासी ग्वालियर, शान, अर्जुन और मनीष निवासी नई दिल्ली बताये। चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने मंदिरों से श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराए थे और इनको सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे। उप निरीक्षक अवधेश कुमार ने रमणरेती चौराहा के पास से विष्णु निवासी गोपीनाथ बाजार और अनिल निवासी राजपुर को गिरफ्तार किया। इनके पास स...