मोतिहारी, जून 19 -- पताही, निज संवाददाता। पताही प्रखंड के जिहुली गांव के श्री राधाकृष्ण मंदिर में बुधवार को हो रहे धार्मिक न्यास पर्षद बिहार के आदेश के आलोक में मंदिर धार्मिक न्यास समिति के गठन के लिए आयोजित आम सभा में दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। दो पक्षो के आपसी विवाद के कारण मंदिर न्यास समिति का गठन नहीं हो सका। पूर्व नर्धिारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिहुली गांव के श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में धर्मिक न्यास समिति के गठन के लिए सीओ नाज़नी अकरम की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। लेकिन आम सभा में गांव के दो गुट में विवाद होने के कारण सीओ द्वारा आमसभा को स्थगित कर दिया गया। सीओ नाज़नी अकरम ने बताया कि जिहुली गांव में श्री राधाकृष्ण मंदिर में धर्मिक न्यास समिति के गठन को आयोजित आमसभा में विवाद होने के कारण न्यास समिति के गठ...