हाजीपुर, जून 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय दिग्घी के महुआ मोड़ के पास नवनिर्मित 108 फीट ऊंचे श्रीमारुति हनुमान मंदिर में गुरुवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूजन के साथ तीन दिवसीय वैदिक महायज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न हो गया। इसी के साथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं की पूजाअर्चना की शुरूआत हो गई। प्राण प्रतिष्ठा पूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर मंत्रोच्चार से गूंजायमान रहा। हवन पूजन के साथ ही भक्ति भजन और कीर्तन से आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूजन समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। हनुमान मंदिर के निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संस्थापक सदस्य सह अध्यक्ष राजीव ब्रह्मर्षी ...