बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- सिकंदराबाद। श्री देवराहा बाबा सत्संग मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्री महालक्ष्मी महायज्ञ में नगर समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आहुतियां दे रहे हैं। बुधवार को महायज्ञ में सपा कार्यकर्ता व समाजसेवी संजीव सिंह भाटी, मंजू सिंह, सचिन चौधरी, मिनाक्षी चौधरी, अर्चना सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने हवन-यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर परिवार की मंगलकामना की।इस अवसर पर छोटे महाराज ने कहा कि श्री महालक्ष्मी यज्ञ में भाग लेने से घर में सुख-शांति, समृद्धि आती है तथा बच्चों के ज्ञान और संस्कारों में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि यज्ञ में आहुति देने से मन को शांति मिलती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यज्ञ में भाग लेकर धर्म लाभ उठाना चाहिए। महायज्ञ में नगर ...