हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता।शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन अवसर पर मंगलवार को श्रवण नाथ मठ गंगा घाट पर भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने वेद मंत्रों के बीच कन्याओं का पूजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा मैया की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद नौ कन्याओं और एक बालक (भैरव स्वरूप) का पूजन किया गया। मान्यता है कि यह पूजन मां दुर्गा के नौ रूपों और उनके रक्षक भैरव का प्रतीक होता है। कन्याओं के पावन चरण धोकर उन्हें तिलक लगाया गया, फूल चढ़ाए गए और दक्षिणा दी गई। तत्पश्चात उन्हें पारंपरिक प्रसाद के रूप में हलवा, पूरी और चना परोसा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...