प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी की अष्टकौशल की बैठक में श्रीमहंत रविंद्र पुरी सहित कई को सचिव चुना गया। प्रयागराज महाकुम्भ में सभी को श्रीमहंत चुना गया था। अब काशी श्रीनंदिनी शिवाला घाट में सभी को सचिव चुन लिया गया। हरिद्वार के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी चुने गए हैं। उनके साथ श्रीमहंत राम रतन गिरि का चुनाव है। श्रवणनाथ मठ के सचिव श्रीमहंत राजगिरि, प्रयागराज के सचिव श्रीमहंत नीलकंठ गिरि, श्रीमहंत रामसेवक गिरि,माउंट आबू गुरु शिखर राजस्थान के सचिव श्रीमहंत राकेश गिरि,भीड भांजन हनुमान मंदिर गुजरात के श्रीमहंत दिनेश गिरि, महाराष्ट्र त्रयम्बकेश्वर के सचिव श्रीमहंत दिनेश गिरि चुने गए हैं। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...