देहरादून, जून 21 -- श्री दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने नित्य की भांति श्री दरबार साहिब में प्रातः योगाभ्यास किया। इस अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने अपने संदेश में कहा कि योग हजारों साल पुरानी एक आध्यात्मिक और शारीरिक विद्या है। नियमित योगाभ्यास को न सिर्फ शरीर की मजबूती बल्कि मन की शांति के लिए भी अपनाया जाता है। देश विदेश में योग की अलख जगा एसजीआरआर विवि देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देश विदेश में योग की अलख जगा रहा है। विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की प्रेरणा से विवि के स्कूल ऑफ योगिक साइंसेस एंड नेचुरोपैथी के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अप...