एटा, मई 12 -- ब्लॉक क्षेत्र गांव नोरंगाबाद में चल रही श्रीमद भागवत सप्ताह का सोमवार को समापन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। गांव के लोगों ने बताया कि गांव के ही सरदार सिंह ने भागवत का आयोजन कराया था। इसके समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे में दूर कई गांव के लोगों ने पंहुंचे प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। इस दौरान सरदार सिंह, रामोद बघेल, उमेश चन्द्र, राजेश कुमार, प्रताप सिंह, जयवीर सिंह, उदय वीर, बालकिशन, किशनलाल, सत्यपाल, देवेंद्र, पवन दीप, शंकर लाल, मनोज कुमार, गंगा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...