कानपुर, नवम्बर 7 -- क्षेत्र के इंदरुख गांव में गोसाईं बाबा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा में दूसरे दिन कथा व्यास ने कहा कि एकाग्र चित्त होकर कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। शुक्रवार को कथा व्यास राजेश मिश्रा ने भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा वह अमर कथा है,इसको एकाग्रचित्त होकर सुनने से जीव को मोक्ष प्राप्ति संभव है। श्रीमद भगवत कथा का रसपान करने को सभी यक्ष तक व्याकुल रहते है। प्रभु जिसे जितना प्रदान करते है उसे उतना ही मिलता है। उन्होने कहा कि अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं,कुछ सीखना चाहते है तो कथा में प्यासे बन कर आए, कुछ सीखने के उद्देश्य से, कुछ पाने के उद्देश्य से आएं, यह भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी। इस दौरान अविनाश दीक्षित, मदन मिश्र, ऋषभ दीक्षित व दीपू आद...