खगडि़या, मार्च 8 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पसराहा थाना के चौधरी ठाकुरबाड़ी में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा वाचक श्री सतीशचंद्र प्रसाद द्वारा कृष्ण और राधा की रासलीला का संगीतमय अंदाज में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान अमर प्रेम संदेश से श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा का आरंभ 6 मार्च को हुआ है । वहीं कथा का समापन 12 मार्च को होगा। स्थानीय लोगो ने बताया कि श्री धाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास के अमृत वाणी लोगों को सहज ही प्रभु प्रेम में जोड़ रहे हैं। कथा का श्रवण कर लोग इस तरह प्रेम विभोर हो जाते हैं कि पंडाल में ही कृष्ण प्रेम में नाचने-झूमने लगते है। इस अवसर पर दीपक जायसवाल, सुबोध सिंह, डॉ प्रमोद कुमार राही सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...