अमरोहा, सितम्बर 16 -- मंडी धनौरा। स्थानीय श्रीराम सेवा समिति के संयोजन में चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन गढ़ी मंदिर धर्मशाला में कथा वाचिका राधिका किशोरी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया। श्रीकृष्ण जन्म की झांकी संग श्रद्धालु 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाने लगे। कथा वाचिका ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अन्याय और अधर्म के अंत का प्रतीक है। बताया कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब भगवान ने अवतार लेकर धर्म की रक्षा की है। श्रद्धालु भजन कीर्तन पर झूमते और नृत्य करते नजर आए। बच्चों की झांकियों ने जन्मोत्सव को और भी जीवंत बना दिया। इस दौरान प्रमोद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संतोष कुमार, केपी यादव, पंकज सिंघल, सचिन कुमार, मोहित गर्ग, कल्पना, कविता, सीमा, सुषमा, श्वेता, अंशुल सहित बड़ी संख्या मे...