काशीपुर, मई 4 -- काशीपुर, संवाददाता। श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रेम और उल्लास के साथ मनाया गया। व्यास अमित मोहन ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण की कथा सुनाई। जिससे संपूर्ण वातावरण 'नंद के आनंद भयो के जयकारों से गूंज उठा। व्यास महाराज अमित मोहन ने श्री कृष्ण जन्म का आनंदित प्रसंग सुनाया। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर पूरा वातावरण भक्तिरस से भर दिया। कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण जन्म की सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गईं। विनीता अग्रवाल द्वारा माखन मिश्री का प्रसाद वितरण भक्तजनों को कराया गया। एडवोकेट समर्थ विक्रम सिंघल ने श्री वासुदेव का भावपूर्ण चरित्र निभाया। वहीं उनके सुपुत्र संभव ने बाल श्रीकृष्ण के स्वरूप में सभी का मन मोह लिया। कथा के 5वें दिन...